Press Release
भारतीय जैन संगठन (BJS) दिल्ली को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उत्तम सहयोगी NGO अवार्ड से सम्मानित किया गया
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) द्वारा 14वां “भारतीय अंगदान दिवस”समारोह आयोजित किया गया।
डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के विशाल प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा भारतीय जैन संगठन (BJS) दिल्ली को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उत्तम सहयोगी NGO अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारतीय जैन संगठन दिल्ली राज्य अध्यक्ष श्री विजय जैन ने बताया कि मृत्यु उपरांत अंगदान, देहदान ,नेत्रदान का संकल्प लेने हेतु प्रेरणा देने के लिए बीजेएस दिल्ली टीम द्वारा NOTTO के साथ मिलकर मोक्ष पथ के नाम से सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर के जनसेवा की जा रही हैं।बीजेएस दिल्ली के चेयरमैन श्री संजय सुराणा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रदीप संचेती, वर्ष 2025_26 के लिए मनोनीत अध्यक्ष श्री कमल सेठिया जैन, मोक्ष पथ प्रोजेक्ट हेड श्री अरुण जैन श्री सुरेश जैन एवं टीम के 50 से अधिक सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।