Monday, October 20, 2025

रचनात्मक मंच दिल्ली द्वारा भव्य दिवाली मेला

रचनात्मक मंच दिल्ली के तत्वाधान में भव्य दिवाली मेले का आयोजन शनिवार, 18 अक्तूबर को सायं 6:00 बजे से जलसा कोहली टेंट, पुष्पांजलि एन्क्लेव, पीतमपुरा के विशाल प्रांगण में किया गया।

यह मेला केवल दिवाली उत्सव नहीं था, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिवारिक मिलन का अद्भुत संगम सिद्ध हुआ। शानदार मंच पर बेहतरीन कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों, विभिन्न खेलों के स्टॉल, तथा राजस्थानी एवं पुरानी दिल्ली के स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच संपूर्ण दिल्ली ओसवाल जैन समाज की सपरिवार उपस्थिति ने मेले को और भी विशेष बना दिया।

मेले में भारतीय जैन संगठन, दिल्ली द्वारा मोक्षपथ संभाग के माध्यम से नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री शुभकरण बोथरा, बी.जे.एस. के राष्ट्रीय मंत्री श्री प्रदीप संचेती, बी.जे.एस. दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. कमल जैन सेठिया, एवं महामंत्री श्री नरेंद्र जैन ने उपस्थित होकर मोक्षपथ टीम का उत्साहवर्धन किया।

मोक्षपथ प्रोजेक्ट हेड श्री स्वदेश जैन के नेतृत्व में टीम सदस्य — श्रीमती विनीता जैन, श्रीमती निशा जैन, श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती ऋतु जैन और श्रीमती नीरू गौतम — ने दर्शकों को अंगदान के महत्व के बारे में प्रेरणादायक जानकारी दी। परिणामस्वरूप 51 स्त्री-पुरुषों ने अंगदान संकल्प पत्र भरकर जीवनदान का संकल्प लिया।

रचनात्मक मंच के अध्यक्ष श्री नरपत मालू, सचिव श्री किर्ती डूंगरवाल, संयोजक श्री प्रभात खतेर एवं उनकी संपूर्ण टीम ने मोक्षपथ स्टॉल पर विशेष रुचि दिखाते हुए सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular