Tuesday, December 3, 2024

EASY BUILD मतलब जादू!

  • EASY BUILD मतलब जादू क्यों ?

EASY BUILD एक ऐसा मेटा कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो की भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी ही तरह का पहला है |

EASY BUILD सभी घर बनाने वाले, वितरक, विश्वकर्मा, ट्रांसपोर्टर, बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट्स के उत्पादक सभी के जीवन को बेहतर करने का प्रयास कर रहा है जो की अपने आप में एक जादू की तरह है |

जादू 1: दिनाँक 21-09-23 को EASY BUILD का प्री- लांच समारोह हो रहा है | समारोह के दिन ही EASY BUILD को 500 करोड़ से अधिक के बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट्स के आर्डर मिले | EASY BUILD आन्त्रप्रेन्योर्स ने अग्रिम बुकिंग राशि एडवांस में EASY BUILD को जमा करवा दी है जिसकी डिलीवरी आने वाले निश्चित समय में पूरी कर दी जायेगी |

गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में लगभग 8,000 बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता हैं | उनमे से केवल 1120 चुनिंदा विक्रेताओं को EASY BUILD ने अपना आंत्रप्रेन्योर बनाया है | EASY BUILD ने अभी चुनिंदा 120 आंत्रप्रेन्योरस के साथ ही अपनी आर्डर बुकिंग की शुरुआत की है |

•जादू 2: हमारा पहला नोएडा स्थित EASY BUILD एक्सपीरियंस सेंटर, गाजियाबाद और नोएडा क्षेत्र को सर्विस देगा पर साथ ही कम्पनी मार्च’2024 तक 50 EASY BUILD एक्सपीरियंस सेंटर खोलने का प्रावधान ले कर चल रही है | जिससे उत्तर प्रदेश, बिहार, NCR को भी EASY BUILD की सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा |

जादू 3: मार्च’2024 तक हमारा लक्ष्य है 50 EASY BUILD एक्सपीरियंस सेंटर, 20,000 EASY BUILD आंत्रप्रेन्योर और 3,00,000 विशवकर्माओं को एक साथ जोड़ना। जिससे EASY BUILD FY’25 तक लगभग 8,000 करोड़ का GMV करने का लक्ष्य रखता है। इस लक्ष्य में EASY BUILD से जुड़े सभी चैनल पार्टनर्स की भागीदारी से उनकी जीवनशैली, आमदनी, प्रतिष्ठा और कार्य कुशलता में विकास होगा |

जादू 4: EASY BUILD मेटावर्स, ई कॉमर्स और AI का एक अद्धभुत संगम है | EASY BUILD बिल्डिंग मैटेरियल के क्षेत्र में न केवल भारत अपितु दुनिया में अपनी तरह का एक अद्भुत सोलुशन प्रदान करता है | EASY BUILD के माध्यम से एक एंडयूजर घर बनाने से पहले ही अपने घर को अनुभव कर सकता है। ग्राहक अपने बजट में सभी चीजे ले सकता है और इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से एंडयूजर अपने निर्णय खुद ले सकता है। सही मायनो में देखें तो EASY BUILD के साथ कहावत “CUSTOMER IS KING” सार्थक होती है|

जादू 5: हमारा भारत छोटे- बड़े विक्रेताओं का देश है और देश की जी. डी. पी. में इनका बहुत बड़ा योगदान है | अभी तक जो भी ऑनलाइन कम्पनी भारत में व्यापार कर रही हैं वह छोटे विक्रेताओं के बिज़नेस को समापत कर रही हैं। EASY BUILD इन विक्रेताओं को टेक्नोलॉजी, माल की उपलब्धता, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क आदि से सशक्त कर इनकी आय को 3 से 5 गुना करने के लिये प्रतिबद्ध है। EASY BUILD कम इन्वेंटरी और डॉयरेक्ट कस्टमर तक माल पहुंचाने का समाधान करते हुये विक्रेताओं के सुनहरे भविष्य लिये संकल्पित है |

जादू 6: हमारे विशवकर्मा भाइयों की आय एवं कार्यकुशलता को बढाने के लिये उन्हें अच्छे प्रिशिक्षण की जरुरत है EASY BUILD अपने मेटावर्स टेक्नोलॉजी के माध्यम से और स्पेशलिस्ट लोगों द्वारा विशवकर्मा भाइयों को उनके पास के EASY BUILD आंत्रप्रेन्योर के व्यसायिक स्थान में ट्रेनिंग देगा जिससे उनकी कार्य कुशलता बढ़ेगी और निर्माण कार्य पहले से अच्छा होगा | साथ ही साथ EASY BUILD विश्वकर्मा भाइयों का भविष्य सुरक्षित करने के लिये पेंशन स्कीम भी शुरू रही है ।

जादू 7: EASY BUILD के हर एक्सपीरियंस सेंटर पर 02 मेटावैन और 15 मेटाबाइक्स होंगी जो की EASY BUILD एंटरप्रेन्योर के व्यसायिक स्थान से घर बनाने वाले लोगो तक और EASY BUILD एंटरप्रेन्योर से जुड़े और आस-पास के सभी विशवकर्माओं को EASY BUILD आंत्रप्रेन्योर से कनेक्ट करेगी | ताकि सभी EASY BUILD आंत्रप्रेन्योर अपने कस्टमर्स को सर्विसेज प्रदान सकें।

जादू 8: ओरिजनल सामान और डिलीवरी ऑन टाइम एक बड़ी समस्या है। EASY BUILD निर्धारित समय में डिलीवरी के लिये प्रतिबद्ध है और सारा मैटेरियल कम्पनी द्वारा निर्धारित कम्पनी के गोदाम से भेजा जायेगा ताकि ओरिजिनल होनी की 100% गॉरन्टी होगी ।

जादू 9: EASY BUILD पर्यावरण संरक्षण के लिये पूर्ण प्रतिबद्ध है | हम टेक्नोलॉजी के माध्यम से हर एक्सपीरियंस सेंटर से लोजिस्टिक सर्विसेज को ऑप्टिमाइज़ करते हुये सालाना लगभग 1000 टन CO2 का उत्पादन कम करने में सहायक सिद्ध होगा | EASY BUILD की सारी वर्किंग ऑनलाइन (पेपरलैस) होने के कारण हर एक EASY BUILD एक्सपीरियंस सेंटर हर साल करीब 800 पेड़ों को काटने से बचाने में सहयोग करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular