Monday, July 7, 2025

धार्मिक सौहार्द और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहेगा पीतमपुरा क्षेत्र

आध्यात्मिक चिंतन प्रयोग धर्म संत जैन मुनि श्री धनंजय कुमार जी का चातुर्मासिक प्रवास इस वर्ष 66, एकजोत अपार्टमेंट, रोड नंबर 44, पीतमपुरा-34, दिल्ली में होगा।

इस पावन अवसर पर दिनांक 9 जुलाई 2025, बुधवार प्रातः 7:30 बजे C-350 सरस्वती विहार से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो भक्तों के जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए 8:15 बजे पीतमपुरा स्थित स्थान पर पहुँचेगी।

स्वागत समारोह व प्रवचन का कार्यक्रम 9 जुलाई 2025,
प्रवचन समय: सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक, स्थान: 66, एकजोत अपार्टमेंट, रोड नं. 44, पीतमपुरा-34, दिल्ली
स्थान मैप लिंक l कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।

मुख्य संयोजक:महाप्रज्ञा चेतना विकास इंस्टिट्यूट, दिल्ली, अध्यक्ष:श्री सुशील चंद्र जैन,
माननीय न्यायाधीश, दिल्ली राज्य उपभोक्ता न्यायालय,
विशिष्ट अतिथि: श्री अनिल जैन,
माननीय सदस्य, APEDA एवं हिंदी सलाहकार समिति, भारत सरकार l

RELATED ARTICLES

Most Popular