आध्यात्मिक चिंतन प्रयोग धर्म संत जैन मुनि श्री धनंजय कुमार जी का चातुर्मासिक प्रवास इस वर्ष 66, एकजोत अपार्टमेंट, रोड नंबर 44, पीतमपुरा-34, दिल्ली में होगा।
इस पावन अवसर पर दिनांक 9 जुलाई 2025, बुधवार प्रातः 7:30 बजे C-350 सरस्वती विहार से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो भक्तों के जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए 8:15 बजे पीतमपुरा स्थित स्थान पर पहुँचेगी।
स्वागत समारोह व प्रवचन का कार्यक्रम 9 जुलाई 2025,
प्रवचन समय: सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक, स्थान: 66, एकजोत अपार्टमेंट, रोड नं. 44, पीतमपुरा-34, दिल्ली
स्थान मैप लिंक l कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
मुख्य संयोजक:महाप्रज्ञा चेतना विकास इंस्टिट्यूट, दिल्ली, अध्यक्ष:श्री सुशील चंद्र जैन,
माननीय न्यायाधीश, दिल्ली राज्य उपभोक्ता न्यायालय,
विशिष्ट अतिथि: श्री अनिल जैन,
माननीय सदस्य, APEDA एवं हिंदी सलाहकार समिति, भारत सरकार l