Tuesday, December 3, 2024

सकरनी का विज़न अपने सेल्स वॉल्यूम को डबल करना: डॉ. अशोक गुप्ता

देश की विख्यात कंपनी सकरनी ग्रुप ने अपने वित्तीय वर्ष की शुरुआत, सकरनी विज़न लॉन्च से की। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सकरनी चेयरमैन डॉ. अशोक गुप्ता, डॉयरेक्टर श्री मोहित अग्रवाल, फाइनेंसियल कंसलटेंट श्रीमती सरिता गुप्ता और सकरनी मैनजमेंट टीम मौजूद रही। इस ख़ास कार्यक्रम को लेकर पूरी सकरनी टीम में बहुत उत्साह था और मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर श्री राजेश अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलित के साथ की गई।

इस अवसर पर डॉ. अशोक गुप्ता ने कहा की सकरनी कंपनी आज से 20 साल पहले 30 लोगों से शुरू हुई और आज एक वट वृक्ष के रूप में आपके सामने मौजूद है। सकरनी ग्रुप मौजूदा वित्तय वर्ष में अपने सेल्स वॉल्यूम को दोगुना करने का लक्ष्य रखती है हमारा विज़न है कंस्ट्रक्शन सेक्टर में एक इंपैक्टफुल मार्केट लीडर बनना , जिसके लिए सकरनी बेहतर इनोवेटिव प्रैक्टिसिस, बेहतर वैल्यू ऐड प्रोडक्ट एंड सर्विसेज़ कंज्यूमर्स के लिए लाएगी और अपने स्टेकहोल्डर्स को बेस्ट सॉल्यूशन उपलब्ध कराएगी।

सेल्स स्पेशलिस्ट ट्रेनर श्री सुरेश अगरकर ने प्रभावशाली सेशन लिए, जिसमें उन्होंने सेल्स के ख़ास टिप्स, सेल्स प्रोफेशनल की गुणवत्ता के बारे में चर्चा की।

विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर और चीफ़ गेस्ट श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि जिन आंखों में कामयाबी के सपने पलते हैं वही कामयाबी को प्राप्त कर पाते हैं, कामयाबी को ठान लेना ही आपके लक्ष्य की प्राप्ति का मार्ग है।

सकरनी टीम मार्केट में नई रणनीतियों और नए प्लान के साथ कंपनी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत उत्साहित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular